जौनपुर (उत्तर प्रदेश), 16 सितंबर जिले में बारिश के कारण एक कच्चे मकान की दीवार ढहने से उसके मलबे में दबकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
अपर जिलाधिकारी (राजस्व) राजकुमार द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को बताया कि सुजानगंज थाना क्षेत्र के सरायखानी गांव में भरत लाल जायसवाल (38) और उसका परिवार बुधवार रात अपने कच्चे मकान में सो रहा था। सुबह करीब चार बजे अचानक उनके घर की एक दीवार ढह गई। इस हादसे में भरत लाल, उसकी पत्नी गुलाबा देवी (34), बेटी साक्षी (10), भाभी रेखा देवी (45) और भांजी काजल(12) मलबे में दब गए।
उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने सभी को मलबे से बाहर निकालकर आनन-फानन सुजानगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने भरत लाल, गुलाबा देवी और साक्षी को मृत घोषित कर दिया जबकि रेखा और काजल का इलाज चल रहा है।
दूसरी घटना में सिकरारा थाना क्षेत्र के सकल देल्हा गांव निवासी उर्मिला देवी (47) बुधवार को अपने कच्चे मकान में सो रही थी तभी उसके मकान की जर्जर दीवार ढह गई, जिसके मलबे में दबने से उसकी मौत हो गयी।
अपर जिला अधिकारी ने बताया कि दोनों घटनाओं में मरे लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)