नयी दिल्ली, 21 मई दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई और आसमान में बादल छाए रहे जिससे अधिकतम तापमान कम दर्ज किया गया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक सफदरजंग वेधशाला में सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
वहीं, पालम, लोधी रोड और आयानगर में इस दौरान क्रमश: 2.8 मिमी, 3.2 मिमी और 3.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री रहा। दोनों ही तापमान इस मौसम के औसत तापमान से सात डिग्री कम रहे।
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ के प्रभाव के चलते बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान 119.3 मिमी बारिश दर्ज की गई जिससे मई में बारिश के सभी पिछले रिकॉर्ड टूट गए।
इससे पहले 24 मई 1976 को एक दिन में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जोकि इस मौसम के औसत तापमान से 16 डिग्री कम था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)