देश की खबरें | राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश, अधिकतर स्थानों पर दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे

जयपुर, 14 जून राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिस्सों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। बीकानेर जिले में बारिश के साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई। राज्य के अधिकतर स्थानों पर दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे रहा।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में बाड़मेर जिले में अति भारी बारिश एवं बारां जिले में भारी बारिश दर्ज हुई। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह साढे आठ बजे बजे तक बाड़मेर के चौहटन में 13 सेंटीमीटर, बारां के अटरू 10 सेंटीमीटर, बाड़मेर में आठ सेंटीमीटर, बाड़मेर तहसील में सात सेंटीमीटर, जोधपुर के भोपालगढ़ में सात सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ में सात सेंटीमीटर, राजसमंद के कुंभलगढ़, राजसमंद, बाड़मेर के बायतु में पांच -पांच सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर चार सेंटीमीटर से एक सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम साढे पांच बजे तक अजमेर में दो मिलीमीटर, भीलवाड़ा-कोटा में 0.6-0.6 मिलीलीटर, चित्तौड़गढ़ में एक मिलीमीटर, बांसवाड़ा में सात मिलीमीटर, बारिश दर्ज की गई।

विभाग के अनुसार मंगलवार को श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के संगरिया में दिन का तापमान 44.7-44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।धौलपुर मे 42.4 डिग्री, नागौर में 41.4 डिग्री, अलवर में 41.2 डिग्री, सवाई माधोपुर मे 39.9 डिग्री, जालौर में 39.4 डिग्री, बीकानेर में 38.2 डिग्री, कोटा में 38.6 डिग्री, जोधपुर में 38 डिग्री, बाड़मेर में 37.5 डिग्री, अजमेर में 37 डिग्री, जयपुर में 36.6 डिग्री, पिलानी में 35.6 डिग्री भीलवाड़ा में 35.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के अधिकांश हिस्सों में सोमवार रात का तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

निदेशक ने बताया कि बुधवार से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी होगी। हालांकि छुटपुट स्थानों पर हल्का से मध्यम बारिश पूर्वी राजस्थान में आगामी तीन-चार दिन जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी भागों (बीकानेर संभाग) में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 17-18- 19 जून को मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।

कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)