नयी दिल्ली, चार सितंबर दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के विभिन्न हिस्सों में बुधवार दोपहर बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर जलभराव हो गया। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले कुछ घंटों में और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है।
दक्षिण, मध्य, उत्तर, नयी दिल्ली सहित दिल्ली के कई हिस्सों में तथा नोएडा और गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में भारी यातायात जाम देखा गया।
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा, ‘‘आगामी कुछ घंटों में दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश, हल्की आंधी, बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है।’’
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है। ‘येलो अलर्ट’ खराब मौसम तथा स्थिति के और अधिक बिगड़ने की आशंका को दर्शाता है, जिससे जन-जीवन प्रभावित हो सकता है।
मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। ये रंग और इनके संदेश....ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) हैं।
दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 85 प्रतिशत दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)