देश की खबरें | उत्तराखंड में बारिश जारी, तीन लोग नदी में डूबे

देहरादून, 12 जुलाई उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर बुधवार को भी बारिश जारी रही और इस दौरान तीन व्यक्तियों की नदी में डूबने से मौत हो गयी।

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा मद में प्रदेश के लिए 413 करोड़ रुपए जारी करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया ।

पुलिस ने बताया कि पौड़ी जिले के कोटद्वार में मंगलवार रात एक कार के अनियंत्रित होकर बारिश से उफनाई खोह नदी में गिर जाने से उसमें सवार पांच में से तीन व्यक्ति डूब गए। कार में सवार दो अन्य व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकल आए ।

राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने नदी में डूबे तीन व्यक्तियों में से एक का शव बरामद कर लिया है और दो अन्य की तलाश की जा रही है। मृत व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कीरतपुर क्षेत्र के रहने वाले 35 वर्षीय मुहम्मद इसरार के रूप में हुई है ।

लगातार बारिश के चलते भूस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कई मार्ग बंद हो गए हैं जिससे जन-जीवन के साथ ही चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है ।

चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमोली और जोशीमठ के बीच पांच जगहों पर भूस्खलन और मलबा गिरने से बंद हो गया है ।

चमोली के अपर जिला सूचना अधिकारी रविन्द्र नेगी ने बताया कि प्रशासन ने बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों को गौचर, कर्णप्रयाग और नंदप्रयाग में सुरक्षित स्थानों पर रखा है ।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू और कल्याणी में भूस्खलन के कारण अवरूद्ध है जबकि गंगोत्री राजमार्ग भी पकोड़ानाला और धराली के बीच मलबा आने से बंद है। सीमा सड़क संगठन मलबा हटाकर मार्ग खोलने का प्रयास कर रहा है। रूद्रप्रयाग राजमार्ग भी सिरोबगड़ में भूस्खलन के कारण बंद है ।

इस बीच, धामी ने प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर लोगों से अनावश्यक यात्रा करने से बचने का बुधवार को एक बार फिर अनुरोध किया और कहा कि उनकी सरकार ने फंसे लोगों की सहायता के लिए आपदा राहत फोन नंबर जारी किए हैं ।

धामी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रदेश के विभिन्न स्थानों एवं हिमाचल प्रदेश में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों की सहायता के लिये हमारी सरकार ने आपदा राहत नंबर जारी किए हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सभी जिलों में सड़क मार्ग एवं बारिश की स्थिति के बारे में स्वयं जानकारी ले रहे हैं और सभी जगह जिला प्रशासन एवं राज्य आपदा प्रतिवादन बल को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं ।

धामी ने शाम को अधिकारियों के साथ बैठक कर बारिश की स्थिति की समीक्षा की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और बुधवार को प्रदेश के लिए आपदा मद में 400 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी हुई है ।

उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि खराब मौसम के कारण प्रदेश में 15 जुलाई से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक फिलहाल स्थगित कर दी गयी है।

इस बीच, मौसम विभाग के बारिश जारी रहने के पूर्वानुमान को देखते हुए चमोली सहित कई जिलों के प्रशासन ने बृहस्पतिवार को भी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)