देश की खबरें | राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में बारिश का दौर जारी, बीकानेर में दो बच्चों की मौत

जयपुर, दो जुलाई मौसम विभाग ने कहा है कि राजस्थान में औसत से करीब छह दिन मानसून आने के बाद शनिवार को राज्य के अधिकतर हिस्सों में बरसात हुयी । दूसरी और पुलिस ने कहा कि बीकानेर में वर्षा जनित हादसों में कम से दो बच्चों की मौत हो गयी ।

मौसम विभाग ने बताया कि मानसून ने औसत से करीब छह दिन पहले पूरे प्रदेश में दस्तक दे दी है और शनिवार को यह अधिकतर हिस्सों में बारिश हुयी ।

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में अजमेर, उदयपुर, सिरोही, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, राजसमंद जयपुर, नागौर, बाड़मेर व पाली जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज हुई है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश अजमेर में 134 मिलीमीटर जबकि पश्चिमी राजस्थान के नावा, नागौर में 96 मिलीमीटर दर्ज की गई है।

इस बीच पुलिस ने बताया कि बारिश जनित हादसे में बीकानेर के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक मकान की दीवार ढह जाने से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान राकेश कुमार (10) और अनिल कुमार (8) के रूप में की गयी है ।

इससे पहले मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर के कोटडा में 12 सेंटीमीटर, अजमेर के किशनगढ़ में 12 सेंटीमीटर, सिरोही के आबूरोड में 12 सेंटीमीटर, अजमेर के पुष्कर में 11 सेंटीमीटर, सिरोही के माउंट आबू 11 सेंटीमीटर, अजमेर तहसील में 11 सेंटीमीटर और राज्य के अनेक स्थानों पर 10 सेंटीमीटर से एक सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि शनिवार शाम साढ़े पांच बजे तक सीकर में 26 मिलीमीटर, डबोक (उदयपुर) में 20.2 मिलीमीटर, बाड़मेर में 19 मिलीमीटर, भीलवाड़ा में 8.4 मिलीमीटर, अलवर में 5.4 मिलीमीटर, अजमेर में 4.4 मिलीमीटर, चूरू में 2 मिलीमीटर, जयपुर में 0.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

शर्मा ने बताया कि अगले 24 से 48 घंटों तक राज्य के अधिकतर स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहेगा।

कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)