महाराष्ट्र सरकार ने मध्य और पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधकों से किया अनुरोध, कहा- महिलाओं को मुंबई लोकल से यात्रा करने की अनुमति दे रेलवे
महाराष्ट्र सरकार ने मध्य और पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधकों से अनुरोध किया है कि वे सभी महिलाओं को शनिवार से मुंबई क्षेत्र में लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दें. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है. महिला यात्रियों को सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक और शाम सात बजे से सेवाओं के अंत तक ट्रेन सेवाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए.
मुंबई, 17 अक्टूबर: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने मध्य और पश्चिम रेलवे (Central and Western Railway) के महाप्रबंधकों से अनुरोध किया है कि वे सभी महिलाओं को शनिवार से मुंबई क्षेत्र में लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दें. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है. वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर केवल आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों सहित विशेष श्रेणी के लोगों को ही लोकल ट्रेनों से यात्रा करने की अनुमति है.
राज्य आपदा प्रबंधन, राहत और पुनर्वास सचिव किशोर राजे निम्बालकर ने बृहस्पतिवार को दोनों जोनल रेलवे को भेजे गए पत्रों में कहा कि महिला यात्रियों को सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक और शाम सात बजे से सेवाओं के अंत तक ट्रेन सेवाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए.
बात दें कि पश्चिम रेलवे मुंबई में फिलहाल 500 लोकल ट्रेनें चला रहा है. इन ट्रेनों में सिर्फ आवश्यक सेवाओं के लिए काम कर रहे लोगों को ही यात्रा करने की इजाजत दी गई है. राज्य सरकार की ओर से इन लोगों को इजाजत दी जाती है.