रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि झारखंड सरकार से ट्रेन चलाने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला: रघुवर दास
मुख्यमंत्री रघुवर दास ( फोटो क्रेडिट- ANI )

जमशेदपुर, 17 मई: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) ने शनिवार को कहा कि तमिलनाडु, मुंबई समेत देश के अन्य स्थानों पर पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम के कई आदिवासी कामगार फंसे हुए हैं और घर वापस आने के लिए लगातार उनके फोन आ रहे हैं लेकिन राज्य सरकार उनके लिए ट्रेन की व्यवस्था नहीं कर रही है.

रघुवर दास ने कहा, ‘‘एक ओर राज्य सरकार कह रही है कि केंद्र ट्रेन उपलब्ध नहीं करा रहा है. वही केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) से टेलीफोन पर हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि शनिवार शाम छह बजे तक झारखंड सरकार से न तो मुंबई और न ही तमिलनाडु के लिए ट्रेन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव मिला है. जैसे ही प्रस्ताव मिलेगा रेल मंत्रालय उसे मंजूरी देगा.’’

यह भी पढ़ें: कोविड-19 : इंदौर में संक्रमितों की संख्या 2,470 पर पहुंची, अब तक 100 मरीजों की मौत

दास ने कहा, ‘‘मैं राज्य सरकार से इन श्रमिकों को यथाशीघ्र वापस लाने की मांग करता हूं. राज्य सरकार कुछ संवेदनशील बने. भारत सरकार रेल चलाने के लिए तैयार है. राज्य सरकार इस संबंध में केंद्र सरकार को लिखे. ताकि हमारे प्रवासी मजदूर भाई सुरक्षित वापस आ सके. उन्हें पैदल या जान जोखिम में डालकर आना ना पड़े.’’

गौरतलब है कि झारखंड सरकार के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को रेल मंत्रालय से अधिकाधिक ट्रेन चलाकर प्रवासियों कों राज्य में वापस लाने का अनुरोध किया था लेकिन दास ने दावा किया कि मुंबई, तमिलनाडु एवं अन्य अनेक राज्यों से ट्रेनें चलाने का रेल मंत्रालय को कोई नया अनुरोध नहीं प्राप्त हुआ है.