रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए गठित आईआरएसडीसी को बंद किया

रेलवे बोर्ड ने देशभर के स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए गठित भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम (आईआरएसडीसी) को बंद करने का आदेश जारी किया है. रेल मंत्रालय के तहत यह दूसरा संगठन है, जिसे बंद करने का आदेश जारी किया गया है.

रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए गठित आईआरएसडीसी को बंद किया
भारतीय रेल (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर : रेलवे बोर्ड ने देशभर के स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए गठित भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम (RERSDC) को बंद करने का आदेश जारी किया है. रेल मंत्रालय के तहत यह दूसरा संगठन है, जिसे बंद करने का आदेश जारी किया गया है. इससे पहले सात सितंबर, 2021 को भारतीय रेलवे वैकल्पिक ईंधन संगठन (आईआरओएएफ) को बंद किया गया था. यह कदम वित्त मंत्रालय की सिफारिश लागू करने की दिशा में उठाया गया है. वित्त मंत्रालय ने एक रिपोर्ट में सिफारिश की थी कि सरकार निकायों को बंद करके या विभिन्न मंत्रालयों के तहत कई संगठनों का विलय करके उन्हें युक्तिसंगत बनाए. रेलवे बोर्ड द्वारा सोमवार देर रात जारी आदेश में कहा गया कि आईआरएसडीसी जिन स्टेशनों का प्रबंधन करता है, उन्हें संबंधित क्षेत्रीय रेलवे को सौंपा जाएगा और निगम आगे के विकास के लिए परियोजनाओं संबंधी सभी दस्तावेज भी उन्हें सौंपेगा.

आईआरएसडीसी का गठन मार्च 2012 में किया गया था. अन्य कई परियोजनाओं के अलावा यह निगम मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के पुनर्विकास के लिए बोली प्रक्रिया में भी शामिल था. आईआरएसडीसी ने हाल में केएसआर बेंगलुरु रेलवे स्टेशन और चंडीगढ़ में ‘‘रेल आर्केड’’ की स्थापना के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं. उसने पूरे दक्षिण भारत में 90 रेलवे स्टेशन के सुविधा प्रबंधन की योजना की भी घोषणा की थी. यह भी पढ़ें : Uttarakhand: नैनीताल में फटा बादल, चारधाम मार्ग में कई जगह बचाई गई लोगों की जान- देखिए किस कदर मची तबाही

प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में रेलवे के बुनियादी ढांचे के निर्माण एवं संवर्द्धन से संबंधित परियोजनाओं को लागू करने वाले रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) का, विशेष बुनियादी ढांचा निर्माण संगठन ‘इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन लिमिटेड’ (इरकॉन) के साथ विलय करने की भी सिफारिश की गई है.

Share Now

संबंधित खबरें

आज से संसद के बजट सत्र की शुरुआत, वक्फ संशोधन अधिनियम समेत 16 विधेयक किए जाएंगे पेश

Special Train Service: त्योहारी सीजन में भीड़ कम करने के लिए केंद्र ने शुरू की 7,663 स्पेशल ट्रेन सर्विस

Bhagalpur-Jaynagar Express: भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस पर दरभंगा से काकरघाटी के बीच पत्थरबाजी, आरोपी गिरफ्तार- VIDEO

Indian Railways: सेकेंड एसी कोच में जनरल बोगी जैसी भीड़! वायरल वीडियो के दावे का रेलवे ने किया खंडन

\