देश की खबरें | महाराष्ट्र में हुक्का पार्लर पर छापेमारी, 203 लोगों पर मामला दर्ज
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ठाणे, आठ नवंबर नवी मुंबई में कथित तौर पर अवैध रूप से संचालित हो रहे एक हुक्का पार्लर पर पुलिस ने छापेमारी कर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 230 लोगों पर मामला दर्ज किया।

एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | DDC Elections in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह बोले-आगामी जिला विकास परिषद चुनाव सुरक्षित माहौल में किया जाएगा आयोजित.

नवी मुंबई के पुलिस उपायुक्त (अपराध) प्रवीण पाटिल ने कहा कि गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने यहां नेरुल क्षेत्र में स्थित हुक्का पार्लर पर शनिवार रात को छापेमारी की और 203 ग्राहकों को शराब पीते तथा हुक्का फूंकते पाया।

उन्होंने कहा कि 203 ग्राहकों और 27 कर्मचारियों पर भारतीय दंड संहिता, महामारी अधिनियम, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम और सिगेरट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े | 4 Years Of Demonetisation: नोटबंदी को चार साल पूरे होने पर राहुल गांधी ने ट्विटर पर पोस्ट की क्लिप, कहा- गलती नहीं, सोची समझी चाल थी, देखें वीडियो.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)