नयी दिल्ली, 22 नवम्बर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोविड-19 महामारी से निपटने और लॉकडाउन को लेकर केन्द्र सरकार पर रविवार को निशाना साधा और आरोप लगाया कि इसने लाखों लोगों को गरीबी में धकेल दिया, उनके स्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया और छात्रों के भविष्य से समझौता किया गया।
उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पर संसदीय समिति के निष्कर्षों पर एक समाचार रिपोर्ट को भी टैग किया।
गांधी ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार के अनियोजित लॉकडाउन ने लाखों लोगों को गरीबी में धकेल दिया, नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया और छात्रों के भविष्य के साथ समझौता किया गया।’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह कड़वी सच्चाई है कि जिसे भारत सरकार अपने झूठ के जरिए छिपाने की कोशिश करती है।’’
उन्होंने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए एक अन्य ट्वीट में एक समाचार रिपोर्ट के हवाले से कहा कि हाथरस बलात्कार पीड़िता का परिवार राज्य में सुरक्षित नहीं है।
गांधी ने ट्वीट में आरोप लगाया, ‘‘उत्तर प्रदेश में सरकार के हाथों पीड़ितों का लगातार शोषण असहनीय है। हाथरस बलात्कार-हत्या के मामले में पूरा देश सरकार से जवाब मांग रहा है और पीड़ित परिवार के साथ है। गुंडाराज में वर्दी की गुंडागर्दी का एक और उदाहरण।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)