मुख्यमंत्री योगी के बयान पर राहुल गांधी ने कहा: भारत की मूल आत्मा का अपमान मत करिये
राहुल गांधी व प्रियंका (Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 10 फरवरी : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर बृहस्पतिवार को कहा कि योगी को भारत की मूल आत्मा का अपमान नहीं करना चाहिए. उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ ने एक वीडियो संदेश में राज्य के मतदाताओं को आगाह करते हुए दावा किया कि उनके शासन में दंगाइयों और आतंकवादियों पर अंकुश लगा है.

उन्होंने कहा कि ‘‘अगर इस बार मतदाता चूक गए तो उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी.’’उनके इस बयान की पृष्ठभूमि में राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे संघ (यूनियन) में शक्ति है. यह भी पढ़ें : Hijab Controversy: कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में कहा- किसी धार्मिक प्रतीक की अनुमति नहीं

यह संस्कृति का संघ है, विविधता का संघ है, ओं का संघ है, लोगों का संघ है और राज्यों का संघ है. कश्मीर से केरल, गुजरात से पश्चिम बंगाल तक भारत अपने सभी रंगों में खूबसूरत है. भारत की मूल आत्मा का अपमान मत करिये.’’