Tokyo Olympics 2020: राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने नीरज चोपड़ा को इतिहास रचने पर बधाई दी

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए एकमात्र स्वर्णिम सफलता दिलाने के लिए हरियाणा की माटी के लाल और छोटे भाई नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं. पूरे देश व हरियाणा प्रदेश को आप पर गर्व है.’’

Tokyo Olympics 2020: राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने नीरज चोपड़ा को इतिहास रचने पर बधाई दी
नीरज चोपड़ा (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को ओलंपिक खेलों में भाला फेंक प्रतिस्पर्धा का स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतकर इतिहास रचने पर बधाई देते हुए शनिवार को कहा कि पूरे देश को उन पर गर्व है. स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों में शनिवार को भाला फेंक प्रतिस्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम करके भारत को ओलंपिक ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताओं में अब तक का पहला पदक दिलाकर नया इतिहास रचा. Tokyo Olympics 2020: Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, देश के लिए व्यक्तिगत ओलंपिक Gold Medal जीतने वाले बनें दूसरे भारतीय

राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘‘शानदार नीरज चोपड़ा. आज एक अरब दिल आपके लिए धड़क रहे हैं और हर भारतीय आप पर गर्व करता है.’’

प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘‘नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता है. क्या शानदार प्रदर्शन था. इतिहास रचा गया है. भारत को आप पर गर्व है. बधाई.’’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए एकमात्र स्वर्णिम सफलता दिलाने के लिए हरियाणा की माटी के लाल और छोटे भाई नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं. पूरे देश व हरियाणा प्रदेश को आप पर गर्व है.’’

पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी. राहुल गांधी और प्रियंका ने बजरंग पूनिया को कुश्ती में कांस्य पदक जीतने पर भी बधाई दी.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘‘शानदार प्रदर्शन के लिए बजरंग पूनिया को बधाई. आपने हमारे देश को गौरवान्वित किया है.’’

प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘‘बजरंग पूनिया जी आपने बहुत ही शानदार खेल खेला. आज दंगल में आपका दबदबा रहा. कांस्य पदक के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं. जय हिंद.’’

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘देश की आंखों के तारे, स्टार पहलवान भाई बजरंग पूनिया को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई और भविष्य के स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं! सदैव, विजयी भव !’’

बजरंग पूनिया का स्वर्ण पदक जीतने का सपना भले ही पूरा नहीं हो पाया लेकिन वह शनिवार को यहां कजाखस्तान के दौलत नियाजबेकोव को 8-0 से हराकर टोक्यो ओलंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुषों के 65 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतने में सफल रहे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

New Zealand vs Pakistan, 1st T20I Match Live Streaming In India: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

DC vs MI, WPL 2025 Final: क्या मुंबई इंडियंस को हराकर खिताब अपने नाम कर पाएगी दिल्ली कैपिटल्स? फाइनल मुकाबले में कुछ ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

कल का मौसम, 15 मार्च 2025: उत्तर भारत में अभी और बरसेंगे बादल, दिल्ली से लेकर यूपी-हिमाचल तक ऐसा रहेगा वेदर

Virat Kohli New Milestone In IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, ये अहम रिकॉर्ड्स बना सकते हैं 'रन मशीन'; देखें आकंड़ें

\