Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने अपोलो अस्पताल के पास एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रोकी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को यहां अपोलो अस्पताल के पास एक एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कुछ देर के लिए रोक दी. एम्बुलेंस को जाने देने के लिए राहुल कुछ देर सड़क पर रुके रहे.
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को यहां अपोलो अस्पताल के पास एक एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) कुछ देर के लिए रोक दी. एम्बुलेंस को जाने देने के लिए राहुल कुछ देर सड़क पर रुके रहे. उन्होंने साथी यात्रियों से भी एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए कहा.
यह घटना राष्ट्रीय राजधानी में अपोलो अस्पताल के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई. राहुल के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने सुबह हरियाणा के बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश किया. यह यात्रा दिल्ली में बदरपुर बॉर्डर से 23 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और लाल किले के पास समाप्त हो जाएगी. इस दौरान यह आश्रम चौक, निजामुद्दीन, इंडिया गेट, आईटीओ, लाल किला और राज घाट से होकर गुजरेगी. यह भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra: बसपा सांसद श्याम सिंह यादव दिल्ली में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होंगे
लाल किले की ओर बढ़ने से पहले यात्रा ने आश्रम चौक पर दो घंटे का विश्राम लिया है. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पहले ही लगभग 3,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है. जनवरी के अंत में जम्मू-कश्मीर में समाप्त होने से पहले यह 12 राज्यों में कुल 3,570 किलोमीटर का सफर तय करेगी.