Rahul Gandhi Europe Visit: अगले महीने यूरोप दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अगले महीने यूरोप की यात्रा कर सकते हैं और इस दौरान वह बेल्जियम में यूरोपीय आयोग के सांसदों से मुलाकात कर सकते हैं. उनके पेरिस में एक विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करने की भी संभावना है.
नयी दिल्ली, 28 अगस्त: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अगले महीने यूरोप की यात्रा कर सकते हैं और इस दौरान वह बेल्जियम में यूरोपीय आयोग के सांसदों से मुलाकात कर सकते हैं. उनके पेरिस में एक विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करने की भी संभावना है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें: GST Rate Imperative For Shielding MSMEs: एमएसएमई के संरक्षण के लिए औद्योगिक केंद्र व एकल जीएसटी दर अनिवार्य उपाय- राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता की सितंबर की शुरुआत में ओस्लो में एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित करने की भी संभावना है. राहुल की यात्रा ऐसे वक्त में होने के आसार हैं जब राष्ट्रीय राजधानी में नौ और 10 सितंबर को जी-20 की बैठक होनी है.
सूत्रों ने कहा कि राहुल के सितंबर के पहले सप्ताह में पेरिस रवाना होने की संभावना है. उनका यह दौरा पांच दिन का होगा. वह सात सितंबर को ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ के सदस्यों के साथ एक बैठक में हिस्सा लेंगे.
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता आठ सितंबर को पेरिस के एक विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करेंगे और वहां व्याख्यान देंगे. इसके बाद नौ सितंबर को उनका पेरिस में फ्रांस के श्रमिक संघ की बैठक में भी भाग लेने का कार्यक्रम है.
सूत्रों ने कहा कि इसके बाद राहुल का नॉर्वे जाने का कार्यक्रम है जहां वह 10 सितंबर को भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)