राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्रों पर कर रहे हैं कब्जा, ‘‘56 ईंच सीना’’ रखने वाले प्रधानमंत्री हैं चुप
तमिलनाडु में अपने प्रचार के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाए कि चीन के सैनिकों ने भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है और ‘‘56 ईंच सीना’’ रखने वाले व्यक्ति पड़ोसी देश का नाम तक नहीं ले सकते हैं।
तिरूपुर: तमिलनाडु में अपने प्रचार के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को निशाना बनाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को आरोप लगाए कि चीन के सैनिकों ने भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है और ‘‘56 ईंच सीना’’ रखने वाले व्यक्ति पड़ोसी देश का नाम तक नहीं ले सकते हैं. तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे में यहां और पास के इरोड में सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाए कि मोदी महज पांच या छह उद्यमियों के लिए देश का शासन चला रहे हैं. राज्य में अगले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
पश्चिमी जिलों में प्रचार अभियान पर निकले गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों, मजदूरों या सूक्ष्म, लघु या मध्यम श्रेणी के उद्यमियों के लिए नहीं है जो देश का भाग्य हैं. उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार भारत के लोग देख रहे हैं कि चीन की सेना भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा कर रही है। आज हम जब यहां बात कर रहे हैं उस समय हजारों चीनी सैनिक हमारे क्षेत्रों पर कब्जा कर रहे हैं और 56 ईंची सीने वाला व्यक्तिचीन का नाम तक नहीं ले सकता है। यह हमारे देश की हकीकत है।’’उन्होंने आरोप लगाए कि चीनी समझते हैं कि मोदी ‘‘कमजोर हैं और देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है और इसलिए वे हमारी सीमा के अंदर हैं. यह भी पढ़े: Rahul Gandhi Attacks PM Modi: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- यदि कांग्रेस सत्ता में होती हो 15 मिनट में चीन को बाहर फेंक देते
उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने देश को कमजोर कर दिया है क्योंकि वह लोगों के लिए काम नहींकरते बल्कि अपने पांच-छह उद्योगपति दोस्तों के लिए काम करते हैं और इस तरह की कमजोरस्थिति के कारण ‘चीन अंदर आ गया है’।लोगों से खुद को जोड़ने और भाजपा पर प्रहार करने के लिए ‘तमिल और संस्कृति’ का जिक्र करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि वह दिल्ली में तमिल लोगों का रखवाला बनना चाहते हैं और कहा कि वह भगवा दल को तमिल संस्कृति का अपमान नहीं करने देंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)