नयी दिल्ली, एक अप्रैल क्वालिटी काउन्सिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) के प्रमुख आदिल जैनुलभाई को सरकार के महत्वाकांक्षी ‘मिशन कर्मयोगी’ के तहत स्थापित क्षमता निर्माण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को जारी आदेश में यह जानकारी दी।
नौकरशाही में व्यापक सुधार लाने के लिए यह मिशन शुरू किया गया है।
मंत्रालय ने कहा कि रामास्वामी बालासुब्रमण्यम को आयोग का सदस्य (एचआर) तथा प्रवीण परदेसी को सदस्य (प्रशासन) नियुक्त किया गया है।
आदेश के अनुसार बालासुब्रमण्यम स्वामी विवेकानंद यूथ मूवमेंट के संस्थापक हैं और परदेसी 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जो फिलहाल संयुक्त राष्ट्र प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान के तहत डिफीट-एनसीडी (गैर-संचारी रोग) के लिए वैश्विक कार्यक्रम समन्वयक हैं।
विश्व बैंक के निजी क्षेत्र के एक पूर्व वरिष्ठ विशेषज्ञ हेमांग जानी को आयोग का सचिव बनाया गया है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल सितंबर में ‘मिशन कर्मयोगी’ को स्वीकृति दी थी। इसे क्षमता निर्माण के उद्देश्य से शुरू किया गया, सबसे बड़ा नौकरशाही सुधार पहल कहा गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)