जरुरी जानकारी | पुराणिक बिल्डर्स ने सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए

नयी दिल्ली, 21 सितंबर रियल एस्टेट कंपनी पुराणिक बिल्डर्स ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं।

आईपीओ के तहत 510 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और कंपनी का प्रवर्तक समूह 9,45,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएगा।

ओएफएस के तहत रविंद्र पुराणिक और गोपाल पुराणिक प्रत्येक 4,72,500 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश करेंगे।

मुंबई की कंपनी 150 करोड़ रुपये तक के आईपीओ पूर्व नियोजन पर भी विचार कर रही है। यदि यह राशि जुटाई जाती है, तो नए शेयरों से जुटाई जाने वाली रकम में कमी की जाएगी।

पुराणिक बिल्डर्स आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान तथा अन्य सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी।

अजय

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)