Punjab: महिला ने नौ साल की लड़की की छड़ से पिटाई की, खौलता पानी फेंका
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Twitter/X)

लुधियाना (पंजाब), 31 दिसंबर: शहर के संतोख नगर में एक महिला द्वारा नौ साल की बच्ची की कथित तौर पर लोहे की छड़ से पिटाई किए जाने और उस पर खौलता हुआ पानी फेंके जाने का मामला सामने आया है। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता ने रविवार को शिकायत दर्ज कराई और कहा कि घटना पिछले सप्ताह हुई.

पुलिस के मुताबिक, मामले में दरेसी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपी महिला को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता परवेज आलम और आरोपी संतोख नगर के शिवपुरी में एक ही इमारत में रहते हैं. थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष श्रमिक वर्ग से हैं और मूल रूप से बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं. पुलिस ने आलम के हवाले से बताया कि जब बच्ची खेल रही थी तब महिला इमारत से बाहर आई और उस पर पानी का पंप चालू करने का आरोप लगाया.

शिकायत के मुताबिक, जब लड़की ने पंप चालू करने को लेकर अनभिज्ञता जताई तो महिला ने उसे लोहे की छड़ से पीटा और फिर उस पर खौलता पानी फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि लड़की को पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) रेफर कर दिया गया. सिंह ने बताया कि लड़की की हालत गंभीर बताई जाती है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)