देश की खबरें | पंजाब: मानसा में किसानों और पुलिस के बीच झड़प में तीन पुलिसकर्मी घायल

चंडीगढ़, पांच दिसंबर पंजाब के मानसा में तीन पुलिसकर्मी उस वक्त घायल हो गए जब गैस पाइपलाइन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के मद्देनजर कम मुआवजे के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लेने के लिए 50 वाहनों में सवार होकर बठिंडा की ओर जा रहे किसानों की पुलिस के साथ झड़प हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार रात को हुई, जब भारती किसान यूनियन (एकता उगराहां) से जुड़े करीब 300 किसान संगरूर से आ रहे थे और उन्हें मानसा के भीखी इलाके में रोक दिया गया जहां एक चेकपोस्ट बनाया गया था।

उन्होंने बताया कि वे गैस पाइपलाइन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के आलोक में कम मुआवजा दिये जाने के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लेने के लिए बठिंडा जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि भीखी थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) गुरवीर सिंह ने काफिले को रोकने की कोशिश की।

मानसा के पुलिस अधीक्षक मनमोहन सिंह औलख ने कहा, ‘‘वे (किसान) इतने आक्रामक थे कि उन्होंने उन्हें (पुलिस को) कुचलने की कोशिश की और बैरिकेड्स में टक्कर मार दी। नतीजतन, एसएचओ गुरवीर सिंह के दोनों हाथों में फ्रैक्चर हो गया, जहां से उन्हें उपचार के लिये बठिंडा के अस्पताल में भेजा गया ।’’

रामदत्तेवाला चौक पर किसानों की पुलिस के साथ फिर झड़प हुई, जहां पुलिस ने एक चेकपोस्ट स्थापित किया था।

इन मामलों में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है और जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)