Punjab: पंजाब पुलिस ने आतंकी-मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, तरनतारन से एक आरोपी गिरफ्तार

यादव ने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं और शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी में सुखदीप सिंह, लखबीर सिंह, सतनाम सिंह, यादविंदर सिंह और बागी सिंह का भी नाम है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शुक्रवार को कहा कि वांछित आतंकवादियों (Terrorists) लखबीर सिंह (Lakhbir Singh) और सतबीर से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए तरनतारन से उनके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने कहा कि आरोपी गुरभेज सिंह को उन पुष्ट सूचनाओं के आधार पर गिरफ्तार किया गया कि वह हथियारों को प्राप्त करने के लिए सिंह और सतबीर द्वारा बताए गए स्थान पर जाएगा.

उन्होंने कहा कि तरनतारन की पुलिस टीम ने जाल बिछाकर गुरभेज को गिरफ्तार कर लिया. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, यादव ने कहा, ‘‘गुरभेज सिंह की आपराधिक पृष्ठभूमि है और वह हाल ही में गोइंदवाल साहिब केंद्रीय जेल से रिहा हुआ था.’’ Go First All Flights Cancel: गो फर्स्ट की सभी उड़ानें 12 मई तक रद्द, यात्रियों को पैसा मिलेगा रिफंड

यादव ने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं और शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी में सुखदीप सिंह, लखबीर सिंह, सतनाम सिंह, यादविंदर सिंह और बागी सिंह का भी नाम है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\