अमृतसर, तीन जनवरी पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने शुक्रवार को 12 लोगों को गिरफ्तार कर सीमा पार से मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में गिरोह का कथित सरगना मंजीत सिंह उर्फ भोला भी शामिल है जो अजनाला के झंजोटी गांव का रहने वाला है।
पुलिस दलों ने आरोपियों के कब्जे से 2.19 किलोग्राम हेरोइन, तीन अत्याधुनिक पिस्तौल और मादक पदार्थ की बिक्री से मिले 2.60 लाख रुपये जब्त किये हैं।
पुलिस ने इसके अलावा ‘टोयोटा फॉर्च्यूनर’ कार भी जब्त की है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने एक बयान में बताया कि मुख्य आरोपी मंजीत पाकिस्तान में तस्करों के सीधे संपर्क में था और सीमा पार से मादक पदार्थों एवं हथियारों की खेप प्राप्त कर रहा था।
उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि ड्रोन की मदद से रामदास और अजनाला सीमा क्षेत्रों में खेप गिराई जा रही थी।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है।
अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी अनिकेत के मादक पदार्थों की तस्करी के धंधे में शामिल होने की सूचना के आधार पर पुलिस दलों ने उसे गिरफ्तार किया था।
उन्होंने बताया कि अनिकेत की गिरफ्तारी से पूरे गिरोह का पर्दाफाश हुआ और सरगना मंजीत एवं उसके सभी साथियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांच लोगों को जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से केंद्र शासित प्रदेश से पकड़ा गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)