चंडीगढ़, 27 अप्रैल पंजाब पुलिस के सभी कर्मी अपने साथी हरजीत सिंह के साथ एकजुटता दिखाने के लिए सोमवार को उनके नाम वाला बिल्ला लगाएंगे। लॉकडाउन लागू कराने के दौरान एक हमले में उनका हाथ काट दिया गया था।
दिन भर चलने वाले अभियान का नाम 'मैं भी हरजीत सिंह' है।
पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने सोमवार को ट्वीट किया, " सबको दिखाते हैं कि कोविड-19 से लड़ रहे पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों पर कोई भी हमला, जैसे एसआई हरजीत सिंह पर हुआ, वो भारत को एकजुट करेगा। एसआई (उपनिरीक्षक) हरजीत और सभी यौद्धाओं के साथ एकजुटता प्रकट करने के लिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप आज अपनी छाती पर गर्व से उनका नाम (का बिल्ला) लगाएं।"
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत, पंजाब पुलिस के सभी कर्मियों की वर्दी पर उनके नाम के बजाय हरजीत के नाम का बिल्ला होगा।
अधिकारी ने बताया कि आम लोग भी इस अभियान में हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें एक पोस्टर पर 'मैं भी हरजीत सिंह' लिख कर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करना होगा।
पटियाला में 12 अप्रैल को सब्जी बाजार में कर्फ्यू पास मांगने पर कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया था और हरजीत सिंह का तलवार से हाथ काट दिया था।
यहां पीजीआईएमईआर में ऑपरेशन करके 50 वर्षीय एसआई का हाथ फिर से जोड़ा गया।
हरजीत घटना के वक्त सहायक उप निरीक्षक थे लेकिन उनके अदम्य साहस को देखते हुए उन्हें तरक्की देकर उप निरीक्षक बना दिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)