चंडीगढ़, 14 अक्टूबर पंजाब पुलिस ने सोमवार को बताया कि पिछले सप्ताह जोधपुर के संगरिया में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की हत्या के मामले के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
संगरिया में आठ अक्टूबर को सुभाष उर्फ सोहू को दो अज्ञात हमलावरों ने सिर में पांच गोली मारी थी।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान राजस्थान के रहने वाले हथियार तस्करों के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘हत्याकांड की सावधानीपूर्वक जांच और राजस्थान से गिरफ्तार तीन हथियार तस्करों से पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ। तीनों तस्करों की पहचान भानु सिसोदिया, मोहम्मद आसिफ और अनिल कुमार के रूप में हुई है। ये सभी राजस्थान के बालोतरा जिले के रहने वाले हैं।”
गैंगस्टर रोधी कार्य बल और पुलिस की टीम ने इन तस्करों के साथ-साथ नवजोत सिंह उर्फ जोटा नाम के एक व्यक्ति को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह डेरा बस्सी में दो पिस्तौल और आठ कारतूस की खेप पहुंचाने जा रहा था।
अधिकारी ने बताया कि नवजोत पर जघन्य अपराधों से जुड़े 21 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
यादव ने बताया कि चारों आरोपी फिलहाल डेरा बस्सी थाने में पुलिस रिमांड पर हैं।
उन्होंने बताया कि हथियार मध्यप्रदेश से खरीदे गए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)