पंजाब विधायक खरीद आरोप: शिअद ने आप विधायकों के मोबाइल फोन जब्त कर जांच करने को कहा
आम आदमी पार्टी (Photo Credits: Facebook)

चंडीगढ़, 18 सितंबर : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने शनिवार को चंडीगढ़ पुलिस से आग्रह किया कि आम आदमी पार्टी (आप) के उन विधायकों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए जाएं जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर, 25 करोड़ रुपये लेने और पार्टी बदलने का प्रस्ताव देने का आरोप लगाया था.

शिअद ने इन आरोपों की जांच के लिए मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच करने की भी मांग की. पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने कहा था कि भाजपा ने राज्य सरकार को गिराने के लिए ‘आप’ के कम से कम 10 विधायकों को 25 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव दिया था. यह भी पढ़ें : झारखंड महिला मौत: बेटी को ट्रैक्टर से कुचलने वालों को फांसी से कम कुछ भी मंजूर नहीं, पिता ने कहा

पंजाब पुलिस ने पहले ही इस संबंध में एक मामला दर्ज किया है. शिअद नेताओं एन के शर्मा और परमबंस सिंह रोमाना ने शनिवार को चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत सौंपी और कहा कि ‘आप’ के आरोप बेहद गंभीर हैं तथा उनकी विस्तार से जांच होनी चाहिए.