चंडीगढ़, 28 अप्रैल : पंजाब सरकार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए सितंबर या अक्टूबर तक ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात करेगी. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोमवार को यह जानकारी दी. डीजीपी ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ड्रोन रोधी प्रणाली का परीक्षण पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने भारत-पाक सीमा पर ड्रोन रोधी प्रणाली का परीक्षण किया है और हमारे अधिकारियों ने इस संबंध में गृह मंत्रालय के साथ बैठकें भी की हैं. पंजाब सितंबर या अक्टूबर तक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ समन्वय करके ड्रोन रोधी प्रणाली स्थापित कर देगा.’’ राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले महीने कहा था कि वह सीमा पार से मादक पदार्थों, हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी को रोकने के लिए ड्रोन रोधी तकनीक की सहायता लेगी.
यादव ने कहा कि जल्द 5,500 होमगार्ड की भर्ती की जाएगी. राज्य सरकार ने पहले घोषणा की थी कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर द्वितीय रक्षा पंक्ति को मजबूत करने के प्रयास के तहत 5,500 होमगार्ड की भर्ती की जाएगी. डीजीपी ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में मादक पदार्थ निषेध से संबंधित विशेष एनडीपीएस अदालतें स्थापित करने के प्रस्ताव पर भी विचार कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने सरकार से 30 विशेष एनडीपीएस अदालतें स्थापित करने का अनुरोध किया है. उच्च न्यायालय की सहमति लेने के बाद सरकार इन अदालतों की स्थापना पर सालाना 22.8 करोड़ रुपये खर्च करेगी. प्रस्ताव पर सक्रियता से विचार किया जा रहा है.’’ राज्य में जारी नशा विरोधी अभियान के बारे में डीजीपी ने कहा कि एक मार्च से एनडीपीएस अधिनियम के तहत कुल 4,659 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 7,414 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह भी पढ़ें : बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुका नाइजीरियाई दिल्ली में 30 लाख रुपये की एमडीएमए के साथ गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि 297 किलोग्राम हेरोइन, 10,000 किलोग्राम चूरा पोस्त, 153 किलोग्राम अफीम, 95 किलोग्राम गांजा, 21.77 लाख नशीले पदार्थ की गोलियां और आठ करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं. यादव ने कहा कि पुलिस ने राज्य में 755 मादक पदार्थ ‘हॉटस्पॉट’ की पहचान की है. विस्फोटकों और गोला-बारूद की हालिया बरामदगी पर अधिकारी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पड़ोसी देश छद्म युद्ध में लिप्त है. उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान भारत को हजारों घाव देकर खून बहाने की कोशिश कर रहा है और हमने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. हमने सभी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. अगर कोई घटना हुई है तो हमने उसका पता लगाया है और बरामदगी की है. हमने उनके नापाक इरादों को सफल नहीं होने दिया.’’













QuickLY