चंडीगढ़, 13 दिसंबर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में किसानों की सभी फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जा रही है और पंजाब सरकार को भी यह घोषणा करनी चाहिए कि आम आदमी पार्टी (आप) शासित राज्य में किसानों की उपज एमएसपी पर खरीदी जाएगी।
सैनी ने यहां एक हस्तशिल्प प्रदर्शनी के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पिछले दस वर्षों के दौरान किसानों के लाभ के लिए किए गए कार्य ‘‘ऐतिहासिक’’ हैं।
उनसे पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के बारे में एक सवाल पूछा गया था। डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को एक खुला पत्र भी लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि हर किसान को एमएसपी मिलना जीवन का अधिकार के समान है।
सैनी ने कहा कि पंजाब की ‘आप’ सरकार और कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारों को भी किसानों को सशक्त बनाने के लिए निर्णय लेना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब सरकार को भी किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदने का फैसला लेना चाहिए। इसमें उन्हें कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। जब पंजाब के किसान समस्या से जूझ रहे हैं तो पंजाब सरकार को घोषणा करनी चाहिए कि वे किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा में हम किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीद रहे हैं और राज्य सरकार हर वह कदम उठा रही है जिससे किसान सशक्त बनें।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दल हर चीज पर राजनीति करते हैं।
डल्लेवाल 26 नवंबर से खनौरी सीमा पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। डल्लेवाल फसलों के लिए एमएसपी पर कानूनी गारंटी सहित किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बना रहे हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू व खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं।
किसानों के एक समूह ने छह दिसंबर और आठ दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करने का प्रयास किया था। हरियाणा में सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया। प्रदर्शनकारी किसान 14 दिसंबर को फिर से दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश करेंगे।
सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता ने उसे नकार दिया है।
उन्होंने हाल में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ बोलती है और लोगों को इस बात का एहसास हो गया है तथा महाराष्ट्र में भी उन्हें खारिज कर दिया गया है।
सैनी ने कहा, ‘‘लोगों ने अपनी मुहर लगा दी है... 2029 में भी नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा केंद्र में चौथी बार सरकार बनाएगी।’’
सैनी ने एक अन्य सवाल के जवाब में केंद्र सरकार के ‘‘एक देश, एक चुनाव’’ के प्रमुख मुद्दे को लागू करने संबंधी कदम का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने की अवधारणा के क्रियान्वयन के लिए संवैधानिक संशोधन विधेयक को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी।
सैनी ने कहा, ‘‘हम एक के बाद एक चुनावों में उलझे रहते हैं। कभी पंचायत चुनाव, कभी नगर निगम चुनाव, कभी विधानसभा या लोकसभा चुनाव। चुनाव कराने में न केवल बहुत अधिक खर्च होता है, बल्कि समय भी बहुत लगता है। हम जिस गति से विकास करना चाहते है, वह नहीं कर पाते, क्योंकि आचार संहिता लागू हो जाती है और विकास कार्य प्रभावित होते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री और उनकी पूरी टीम को ‘एक देश एक चुनाव’ (पहल) को मंजूरी देने के लिए बधाई देता हूं। इसका लाभ आम लोगों को मिलेगा।’’
एक अन्य सवाल पर सैनी ने ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।
सैनी ने कहा, "वह (केजरीवाल) भ्रष्टाचार के लिए जेल गए। ‘आप’ (दिल्ली में) सत्ता में यह कहकर आई थी कि वे पारदर्शी प्रशासन देंगे और दावा किया था कि वे ईमानदार हैं। लेकिन केजरीवाल कांग्रेस से भी ज्यादा भ्रष्ट निकले।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)