खेल की खबरें | पंजाब एफसी के दिल्ली में अंतिम दो आईएसएल मैच खाली स्टेडियम में होंगे

चंडीगढ, चार अप्रैल इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टीम पंजाब एफसी अपने आखिरी दो मैच ‘अप्रत्याशित परिस्थितियों’ के कारण दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खाली स्टेडियम में खेलेगी। क्लब ने गुरुवार को बयान में यह घोषणा की।

क्लब ने कहा कि कोलकाता के दिग्गज मोहन बागान एसजी और ईस्ट बंगाल के खिलाफ क्रमशः छह और 10 अप्रैल को होने वाले मैच दर्शकों के बिना होंगे।

पंजाब एफसी ने कहा, ‘‘हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण छह अप्रैल को मोहन बागान एसजी के खिलाफ और 10 अप्रैल को ईस्ट बंगाल के खिलाफ मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। टीम को स्टैंड में आपकी (दर्शकों की) मौजूदगी की कमी खलेगी।’’

गुरुवार को दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस), दिल्ली पुलिस और अन्य हितधारकों के अधिकारियों के साथ साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) द्वारा बुलाई गई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया।

बैठक के दौरान साइ अधिकारियों ने अग्निशमन विभाग से मुकाबलों के लिए अनुमति देने का अनुरोध किया क्योंकि इन दोनों मैचों का प्रसारण होना तय है।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘साइ अधिकारियों ने कहा कि केवल खिलाड़ी और आयोजक सुरक्षा कर्मियों के साथ मौजूद रहेंगे।’’

जहां तक अग्निशमन विभाग से एनओसी की बात है तो डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा कि बाद में कुछ शर्तों के साथ अनुमति दी जा सकती है।

डीएफएस ने 15 मार्च को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के अधिकारियों को अग्नि सुरक्षा मानदंडों के नवीनीकृत होने तक परिसर में किसी भी कार्यक्रम की मेजबानी नहीं करने का नोटिस जारी किया था।

यह पत्र 13 मार्च को स्टेडियम के सीसीटीवी कक्ष में आग लगने की घटना के संबंध में स्टेडियम के प्रशासक को भेजा गया था। इस घटना में दम घुटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)