गिद्दड़बाहा/बरनाला (पंजाब), 16 नवंबर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गिद्दड़बाहा उपचुनाव में मतदाताओं से अपनी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने का आग्रह करते हुए शनिवार को कहा कि क्षेत्र में पिछले 28 साल से लंबित सभी काम अगले ढाई साल में पूरे कर लिए जाएंगे।
केजरीवाल ने पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों के लिए प्रचार करते हुए यह वादा किया। ढिल्लों का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वाडिंग और भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल से है।
चार विधानसभा सीटों गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला में उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।
गिद्दड़बाहा सीट कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वाडिंग के इस साल लुधियाना से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद खाली हुई थी। बादल भी गिद्दड़बाहा सीट से विधायक रह चुके हैं।
केजरीवाल ने विधायक के तौर पर बादल और वाडिंग के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा, "जो काम पिछले 28 साल से अटके हुए थे, उन्हें ढाई साल में पूरा किया जाएगा। धन की कोई कमी नहीं होगी।"
बरनाला में एक अन्य जनसभा में केजरीवाल ने पार्टी प्रत्याशी हरिंदर सिंह धालीवाल के लिए प्रचार किया।
उन्होंने कहा, “बरनाला आम आदमी पार्टी की राजधानी है। पार्टी के गठन के बाद से सभी चुनावों में बरनाला के लोगों ने आप को चुना है। आपके आशीर्वाद से भगवंत मान दो बार संसद पहुंचे। 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में आपने आप उम्मीदवार को चुना। इस बार कृपया हमारे उम्मीदवार हरिंदर धालीवाल को चुनें और जब भी जरूरत होगी वह हमेशा आपके लिए उपलब्ध रहेंगे।”
केजरीवाल ने कहा, "जब आपके सांसद, आपके विधायक और राज्य सरकार सभी एक ही पार्टी के होंगे, तो बरनाला का विकास तेजी से होगा।”
बरनाला विधानसभा सीट ‘आप’ विधायक रहे गुरमीत सिंह हायर के संगरूर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी। हायर ने 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में बरनाला सीट से जीत हासिल की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY