खेल की खबरें | भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में पदार्पण को लेकर बनी हाइप से रोमांचित है पुकोवस्की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में पदार्पण को लेकर बनी हाइप से विल पुकोवस्की काफी रोमांचित है और आस्ट्रेलिया का यह उभरता बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना करने का बेताबी से इंतजार कर रहा है ।
सिडनी, चार दिसंबर भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में पदार्पण को लेकर बनी हाइप से विल पुकोवस्की काफी रोमांचित है और आस्ट्रेलिया का यह उभरता बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना करने का बेताबी से इंतजार कर रहा है ।
जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी है । वहीं स्पिन की कमान रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव के हाथ में होगी ।
यह भी पढ़े | Ind vs Aus 1st T20 2020: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता.
पुकोवस्की ने कहा ,‘‘ इन गेंदबाजों ने पूरी दुनिया में धूम मचा रखी है । मैने सोचा भी नहीं था कि एक दिन इनका सामना करूंगा लेकिन अब यह सच होने जा रहा है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं मानसिक रूप से पूरी तरह से तैयार हूं । मौका मिलने पर मैं अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करूंगा । ’’
यह पूछने पर कि सीनियर टीम में खिलाड़ियों के चोटिल होने से क्या भारत ए के खिलाफ आस्ट्रेलिया ए के लिये उतरते समय कम दबाव होगा , उन्होंने कहा कि सीनियर टीम में जगह पाने के लिये अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा ।
उन्होंने कहा ,‘‘ आपसे हमेशा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है । मुझे फर्क नहीं पड़ता कि हालात क्या हैं, मुझे बस अच्छा खेलना है ।’’
पुकोवस्की ने कहा कि आगामी टेस्ट श्रृंखला पिछली की तुलना में अधिक प्रतिस्पर्धी होगी ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे याद है कि पिछली श्रृंखला भी काफी प्रतिस्पर्धी थी । दो अच्छी टीमें आमने सामने हों तो ऐसा ही होता है ।मुझे लगता है कि इस बार प्रतिस्पर्धा और कड़ी होगी क्योंकि अब टीम में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ भी हैं ।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)