Ind vs Aus 1st T20 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले गए वनडे सीरीज के सफल समापन के बाद शुक्रवार यानि आज से दोनों टीमों के बीच T20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा (Canberra) स्थित मनुका ओवल (Manuka Oval) मैदान में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में दोपहर 1:10 बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि 1:40 बजे से किया जाएगा. पहले T20 मुकाबले को आप सोनी सिक्स, सोनी टेन-1 और सोनी टेन-3 पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी LIV पर की जाएगी. इसके अलावा एयरटेल पोस्टपेड और जियो सब्स्काइबर्स भी इसका लुत्फ उठा सकते हैं. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला T20 मैच लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें.
बता दें कि T20 सीरीज के लिए मेजबान टीम में जहां कप्तान एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल जैसे अनुभवी धाकड़ बल्लेबाज हैं, वहीं टीम में मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम जाम्पा और डेनियल सैम्स जैसे फिरकी और तेज गेंदबाज भी हैं जो मैच का रुख अकेले दम पर पलटने का हुनर रखते हैं. वहीं बात करें टीम इंडिया की तो यहां भी एक से बढ़कर एक स्टार बल्लेबाज और गेंदबाज है जो अकेले मैच का रुख बदल सकते हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ओवल में खेले जानें वाला आज का मुकाबला काफी दिलचस्प होगा.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 1st T20 2020: T20 सीरीज में टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर, देखें लिस्ट
संभावित टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (उप-कप्तान, विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चहर और टी.नटराजन.
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (उप-कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइजेज हेनरिक्स, मार्नस लाबुशैन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, एंड्रयू टाई, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क और एडम जाम्पा.