Protest on Social Media Post: एनआईटी-श्रीनगर में समय से 10 दिन पूर्व शीतकालीन अवकाश की घोषणा
सोशल मीडिया पर एक छात्र की पोस्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के अन्य संस्थानों में भी फैलने के एक दिन बाद यहां राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), श्रीनगर को एहतियात के तहत बृहस्पतिवार को समय से 10 दिन पूर्व शीतकालीन अवकाश के तहत बंद कर दिया गया.
श्रीनगर, 30 नवंबर : सोशल मीडिया पर एक छात्र की पोस्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के अन्य संस्थानों में भी फैलने के एक दिन बाद यहां राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), श्रीनगर को एहतियात के तहत बृहस्पतिवार को समय से 10 दिन पूर्व शीतकालीन अवकाश के तहत बंद कर दिया गया. इस्लामिया कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स ने आज के लिए निर्धारित सभी कक्षा कार्य और परीक्षाओं को निलंबित कर दिया.
एनआईटी-श्रीनगर के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को अवकाश की घोषणा की जबकि ‘डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर’ ने एक परिपत्र जारी कर इंजीनियरिंग संस्थान में आज से शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है. परिपत्र में हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्रों को तत्काल प्रभाव से बोर्डिंग सुविधा खाली करने का भी निर्देश दिया गया है. यह भी पढ़ें : ‘Developed India Resolution’: पीएम मोदी के ‘विकसित भारत संकल्प’ को पूरा करेगी यात्रा- मुख्यमंत्री योगी
संस्थान के रजिस्ट्रार ने कहा कि शीतकालीन छुट्टियां ‘‘केवल 10 दिन पहले की गई हैं’’ और छात्रों को कोई शैक्षणिक नुकसान नहीं होगा. रजिस्ट्रार अतीकुर रहमान ने पीटीआई- को बताया, ‘‘हमारे यहां हर साल शीतकालीन छुट्टियां होती हैं और इस साल भी यही स्थिति है. छुट्टियां नौ दिसंबर से निर्धारित थीं लेकिन इसे पहले ही कर दिया गया है.’’