मुंबई में प्रवासी कामगारों का प्रदर्शन, टीवी पत्रकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
कानून (Photo Credit-Pixabay)

मुंबई, 15 अप्रैल: महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक टीवी पत्रकार के खिलाफ उस खबर को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें कहा गया था कि ट्रेन सेवाएं बहाल होंगी, जिसके कारण उपनगर बांद्रा (Bandra) में मंगलवार को प्रवासी कामगार उमड़ पड़े. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले के आरोपी राहुल कुलकर्णी (Rahul Kulkarni) को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस उसे मुंबई ला रही है.

उन्होंने बताया कि हाल ही में एक खबर में कुलकर्णी ने कहा था कि लॉकडाउन के कारण फंसे हुए लोगों के लिए जन साधारण विशेष ट्रेनें बहाल होंगी. अधिकारी ने बताया कि उस पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और 117 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: बांद्रा स्टेशन मामला: प्रवासी मजदूरों को भड़काने का आरोप, नवी मुंबई पुलिस ने विनय दुबे को लिया हिरासत में

गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर को यहां बांद्रा रेलवे स्टेशन के समीप 1,000 से अधिक प्रवासी कामगार उमड़ पड़े थे जिनमें से अधिकतर बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के थे. वे मांग कर रहे थे कि राज्य सरकार उनके लिए यातायात का प्रबंध करें ताकि वे अपने-अपने शहर और गांव लौट सकें.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)