रायपुर, आठ अप्रैल छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है।
दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि किरंदुल थाना क्षेत्र के जंगल में डीआरजी और जिला बल के जवानों ने मीडियामी हुर्रा (20) को गिरफ्तार कर लिया है।
पल्लव ने बताया कि हुर्रा वर्ष 2016 में नक्सली संगठन में भर्ती हुआ था और बाद में उसे मलांगिर एरिया कमेटी के अंतर्गत लोकल गुरिल्ला स्क्वाड का सदस्य बनाया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पर वर्ष 2018 में किरंदुल थाना क्षेत्र में चोलनार गांव के करीब सुरक्षा बल के वाहन को बम से उड़ाने की घटना में शामिल होने का आरोप है। इस घटना में सुरक्षा बल के सात जवान मारे गए थे।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पिछले वर्ष नवंबर महीने में टिकनपाल गांव में ग्रामीण की हत्या में भी शामिल था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)