प्रधानमंत्री को प्रज्वल के ‘अपराध’ की जानकारी थी, फिर भी लोगों से मत देने की अपील की : कांग्रेस
कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सहयोगी जनता दल सेक्युलर के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना द्वारा कई महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न के अपराध की जानकारी थी इसके बावजूद उन्होंने मतदाताओं ने उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की.
बेंगलुरु, 1 मई : कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सहयोगी जनता दल सेक्युलर के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना द्वारा कई महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न के अपराध की जानकारी थी इसके बावजूद उन्होंने मतदाताओं ने उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा, ‘‘उन्होंने(मोदी) न केवल उनकी (प्रज्वल) प्रशंसा की बल्कि 14 अप्रैल को उनके पक्ष में मतदान करने की भी अपील की. ’’ जद (एस) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक एचडी रेवन्ना के बेटे 33 वर्षीय प्रज्वल रेवन्ना पर परिवार की एक घरेलू सहायिका ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जद(एस) पिछले साल सितंबर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)में शामिल हुआ था.
प्रज्वल रेवन्ना हासन लोकसभा क्षेत्र से राजग के उम्मीदवार हैं, जहां पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. हाल के दिनों में करीब 3,000 वीडियो क्लिप वायरल हुए हैं जिनमें कथित तौर पर प्रज्वल कई महिलाओं का यौन शोषण करते नजर आ रहे हैं. प्रज्वल ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में परिचय के साथ ‘मोदी का परिवार’ लिखा है. इसे इंगित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता श्रीनेत ने आरोप लगाया, ‘‘...उन्होंने (प्रज्वल) जो किया है वह बहुत ही चौंकाने वाला है. यह इस हद तक चौंकाने वाला है कि मैं यह सोचने पर मजबूर हो गयी कि क्या यह किसी कल्पना आधारित फिल्म का हिस्सा है या यह सच है? एक नहीं, दो नहीं बल्कि लगभग 3,000 वीडियो और कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और बलात्कार किया गया है. यह कोई सेक्स स्कैंडल नहीं है. यह इस देश के इतिहास का सबसे बड़ा बलात्कार कांड है.’’ यह भी पढ़े : भाजपा न तो आरक्षण हटाएगी और न ही कांग्रेस को ऐसा करने देगी : अमित शाह
उन्होंने कहा, ‘‘वह न केवल उम्मीदवार हैं बल्कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘पसंदीदा’हैं. मोदी ने 14 अप्रैल को मैसुरु में उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की.’’ श्रीनेत ने रेखांकित किया कि कर्नाटक महिला आयोग ने प्रज्वल द्वारा किए गए कथित यौन अपराध में स्वत: संज्ञान लिया और पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री को तुरंत पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि कुछ घंटों के भीतर ही विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई और प्रज्वल एवं उनके पिता रेवन्ना को समन भेजा गया जो इस मामले में आरोपी हैं. श्रीनेत ने कहा, ‘‘एसआईटी गठित होने के कुछ घंटों के भीतर ही उन्होंने (प्रज्वल) देश छोड़ दिया. कोई नहीं जानता कि उन्होंने अपने ही चुनाव में अपना मत दिया भी है या नहीं.’’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें हमेशा पता होता है कि कौन कहां जाता है और अगर प्रियंका गांधी दो दिन के लिए अपनी बेटी से मिलने जाती हैं तो भी उन्हें इसके बारे में जानकारी होती है और वह अपनी चुनावी रैली में इसका जिक्र भी करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में उन्हें नहीं पता कि उस व्यक्ति (प्रज्वल) ने कब देश छोड़ा?’’ प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए श्रीनेत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को 14 अप्रैल को कैसे नहीं पता चला कि यह प्रज्वल किस तरह का व्यक्ति है. ‘‘ उन्होंने कहा, ‘‘क्या प्रधानमंत्री मोदी इसके बारे में अनभिज्ञ थे... बिल्कुल नहीं. वह (मोदी) अच्छी तरह से जानते थे कि यह आदमी (प्रज्वल) कौन है, वह अच्छी तरह से जानते थे कि उन्होंने क्या किया है, उन्हें पता था कि उन्होंने (प्रज्वल) क्या अपराध किए हैं. क्योंकि दिसंबर 2023 में भाजपा के ही नेता देवराजे गौड़ा ने अमित शाह, जेपी नड्डा (भाजपा अध्यक्ष), नरेन्द्र मोदी को ई-मेल और पत्र भेजकर इस आदमी (प्रज्वल) के बारे में बताया था और कहा था कि इसे उम्मीदवार न बनाया जाए.’’
उन्होंने कहा कि जनवरी 2024 को देवराजे गौड़ा ने संवाददाता सम्मेलन कर मामले को सार्वजनिक किया था और साथ ही कहा था कि उन्होंने मामले से जुड़े सबूत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी की कर्नाटक इकाई के नेतृत्व से भी साझा किए हैं. श्रीनेत ने आरोप लगाया कि प्रज्वल ने नाबालिग लड़कियों को भी नहीं बख्शा और उन्होंने भाजपा पर सब कुछ जानने के बावजूद उन्हें आगे बढ़ाने का आरोप लगाया. कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया, ‘‘जब मामला सामने आया, तो भाजपा ने झूठ का सहारा लिया और सबसे बड़े झूठों में से एक यह था कि चालक ने कांग्रेस नेतृत्व के साथ विवरण साझा किया था. यह सरासर सरासर झूठ है. चालक ने अब कैमरे के सामने कहा है कि उसने कोई भी जानकारी साझा नहीं की है. वीडियो, कोई पेन ड्राइव किसी भी कांग्रेस नेता के साथ साझा नहीं की है बल्कि केवल भाजपा नेता देवराजे गौड़ा और अन्य को दी है.’’