नई दिल्ली, 2 अक्टूबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वह सादगी के प्रतीक थे और उन्होंने अपना जीवन देश के कल्याण की खातिर जिया.
मोदी ने ट्वीट किया, "लाल बहादुर शास्त्री जी विनम्र और दृढ़ व्यक्ति थे. वह सादगी के प्रतीक थे और उन्होंने राष्ट्र के कल्याण के लिए जीवन जिया. हम उन्हें उनकी जयंती पर याद करते हैं और उन्होंने भारत के लिए जो कुछ भी किया, उसके कारण उनके प्रति बहुत आभारी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शास्त्री के स्मारक विजय घाट भी गए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to former PM #LalBahadurShastri at Vijay Ghat, on his birth anniversary today. pic.twitter.com/ImyzA1vpOQ
— ANI (@ANI) October 2, 2020
शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे. उनका जन्म 1904 में उत्तर प्रदेश में हुआ था. साथ ही पीएम मोदी आज महात्मा गांधी कि 151वीं जयंती पर उन्हें नमन किया और आज सुबह श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे. इस दौरान यहां पर जयंती के अवसर पर भजन का भी आयोजन किया गया.