नयी दिल्ली, 8 नवंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखों के पहले गुरु नानक देव की जयंती पर मंगलवार को लोगों को बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘एक न्यायपूर्ण और करुणामय समाज के निर्माण के हमारे प्रयास में उनकी शिक्षाएं हमारा मार्गदर्शन करती रहें.’’
प्रधानमंत्री ने सिख गुरु की 553वीं जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को आयोजित एक समारोह को संबोधित किया था. यह भी पढ़ें : J&K Paper Leak Case: जम्मू-कश्मीर पुलिस परीक्षा का पेपर लीक- सीआरपीएफ का 1 जवान, 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
उन्होंने कहा था कि गुरु के विचारों से प्रेरित होकर देश 130 करोड़ भारतीयों के कल्याण की भावना से आगे बढ़ रहा है.