भुवनेश्वर, 14 जून प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जून को ओडिशा में भाजपा की पहली सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने से पहले तिरंगा यात्रा में भाग लेंगे और एक रोड शो करेंगे। एक वरिष्ठ मंत्री ने यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की सरकार ने यद्यपि 12 जून को अपना एक वर्ष पूरा कर लिया, लेकिन प्रशासन एक सप्ताह तक जश्न मना रहा है, जिसका समापन 20 जून को प्रधानमंत्री के संबोधन के साथ होगा।
मोदी पिछले साल ओडिशा में माझी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।
पंचायती राज और पेयजल मंत्री रबी नारायण नाइक ने यहां संवाददाताओं को बताया, “प्रधानमंत्री का बिहार से दोपहर करीब तीन बजे यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने का कार्यक्रम है। वह तिरंगा यात्रा में भाग लेंगे और भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जनता मैदान तक रोड शो का नेतृत्व करेंगे।”
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि समारोह के तहत मोदी एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे और ओडिशा की भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालेंगे।
शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में तैयारी बैठक में शामिल एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि वह राज्य के विकास की योजनाओं पर भी जानकारी दे सकते हैं।
बैठक में माझी, ओडिशा भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल, उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव और प्रवती परिदा तथा अन्य उपस्थित थे।
मोदी वर्ष 2036 और 2047 के लिए ओडिशा के दृष्टिपत्र का भी अनावरण करेंगे।
राज्य 2036 में अपने गठन के 100 वर्ष पूरे करेगा जबकि 2047 भारत की स्वतंत्रता का 100वां वर्ष होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY