देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी अगले माह हिमाचल के बिलासपुर में करेंगे एम्स का उद्घाटन

शिमला, 25 अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे की सही तारीख अभी तय नहीं हुई है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पिछले साल दिसंबर में अस्पताल के बाह्य रोगी विभाग का उद्घाटन किया था।

कश्यप ने यहां पीटरहॉफ होटल में प्रदेश भाजपा कोर समूह की बैठक शुरू होने से पहले मीडियाकर्मियों से कहा कि बिलासपुर का एम्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा की महत्वाकांक्षी परियोजना है।

उन्होंने कहा कि इसका निर्माण तेज गति से किया जा रहा है और यह समय से पहले पूरा हो जाएगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही राज्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की रैली को भी संबोधित करेंगे।

उन्होंने कहा कि रैली की सही तारीख और स्थान अभी तय नहीं किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)