नयी दिल्ली, 24 फरवरी मीडिया समूह ‘टीवी9 नेटवर्क’ रविवार से यहां तीन दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन ‘व्हाट इंडिया थिंक्स (भारत क्या सोचता है)’ की मेजबानी करेगा। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और व्यापार, खेल, मनोरंजन तथा राजनीति जगत की कई हस्तियां शामिल होंगी।
मोदी सोमवार की शाम को ‘भारत: अगली बड़ी छलांग के लिए तैयार’ विषय पर आयोजित शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट; केंद्रीय मंत्रियों एस जयशंकर, स्मृति ईरानी, अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर; अमेरिकी समाजशास्त्री सल्वाटोर बेबोन्स, भारतीय फिल्म अभिनेत्रियों कंगना रनौत और रवीना टंडन, ग्रैमी-पुरस्कार विजेता रिकी केज और लेखक विवेक संपत समेत अन्य हस्तियां भी इस सम्मेलन को संबोधित करेंगी।
भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत, ग्रैमी पुरस्कार विजेताओं वी सेल्वगनेश और राकेश चौरसिया, और सिनक्लेयर ब्रॉडकास्ट समूह के सीईओ क्रिस्टोफर रिप्ले सम्मेलन के उद्घाटन दिवस पर संबोधित करेंगे।
सम्मेलन के दूसरे दिन ‘जनरल एटॉमिक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन’ के सीईओ विवेक लाल, मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव और लेखक-राजनीतिज्ञ सलमान खुर्शीद शामिल हैं।
टीवी 9 नेटवर्क के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ बरुण दास ने कहा, ‘‘टीवी9 व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे ग्लोबल समिट 2024’ सकारात्मक बदलाव लाने के लिए विचारों की ताकत में हमारे विश्वास की अभिव्यक्ति है और हमें विश्वास है कि इस वर्ष का सम्मेलन उस विमर्श को बढ़ावा देने के लिए एक प्ररेणास्रोत के रूप में काम करेगा जिसे नया भारत आने वाले दशक में बनाना चाहता है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)