अडाणी और अंबानी के खिलाफ जांच कराएं प्रधानमंत्री मोदी: भाकपा सांसद विश्चम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कांग्रेस पर ‘अंबानी और अडाणी’ के साथ ‘सौदा’ करने का आरोप लगाये जाने के एक दिन बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता बिनॉय विश्वम ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर दोनों उद्योगपतियों के ‘गलत कार्यों की जांच’ कराने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर-विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों को निर्देश देने का आह्वान किया.

Credit -ANI

नयी दिल्ली, 9 मई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कांग्रेस पर ‘अंबानी और अडाणी’ के साथ ‘सौदा’ करने का आरोप लगाये जाने के एक दिन बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता बिनॉय विश्वम ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर दोनों उद्योगपतियों के ‘गलत कार्यों की जांच’ कराने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर-विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों को निर्देश देने का आह्वान किया. विश्वम ने मोदी को संबोधित पत्र में कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर बहस की विपक्ष की मांग के कारण संसद का पूरा सत्र बर्बाद हो गया था.

रिपोर्ट में अडाणी समूह पर बड़े पैमाने पर शेयर की कीमतों में हेरफेर करने का आरोप लगाया गया था. विश्वम ने कहा, ‘‘तेलंगाना के करीमनगर में आठ मई को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आपने (मोदी) दो व्यापारियों पर एक विशेष राजनीतिक दल को भारी मात्रा में काला धन दान करने का आरोप लगाया था. ये दो बड़े उद्योग घराने अडाणी समूह और अंबानी नीत रिलायंस पहले ही व्यापारिक कदाचार के कारण विवादों में हैं.’’ यह भी पढ़ें : Shafali Verma Milestones: शैफाली वर्मा ने तोड़ा तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकॉर्ड, ये कारनामा करने वाली बनीं दुनिया के सबसे कम उम्र की खिलाड़ी

भाकपा सांसद ने कहा कि यह ‘खुशी’ की बात है कि आखिरकार प्रधानमंत्री मोदी ने ‘अडाणी और अंबानी के कदाचार, काले धन की जमाखोरी और चुनावों को प्रभावित करने के प्रयासों’को आखिकार स्वीकार किया. उन्होंने कहा, ‘‘भारत के प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के मद्देनजर मैं आपसे ईडी, सीबीआई और आयकर जैसी एजेंसियों को जांच करने का निर्देश देने का आग्रह करता हूं.’’

Share Now

\