जयपुर, पांच जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए शुक्रवार शाम जयपुर पहुंचे।
मोदी विशेष विमान से जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे। राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की।
हवाई अड्डे से मोदी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे। तय कार्यक्रम के अनुसार मोदी भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायकों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे ।
भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने पत्रकारों को बताया कि मोदी पार्टी पदाधिकारियों से से बातचीत करेंगे और वहीं रात्रि भोज करेंगे।
प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं। कार्यालय को सजाया गया है और रंग बिरंगी रोशनी की गयी है। वहीं हवाई अड्डे से लेकर पार्टी कार्यालय तथा अन्य मार्गों पर भाजपा के झंडे, बैनर आदि लगाए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि मोदी शनिवार को यहां पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन में भाग लेंगे।
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 6 से 7 जनवरी को जयपुर के राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में आयोजित पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेंगे।
पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)