COP28 Summit: प्रधानमंत्री मोदी दुबई में सीओपी28 शिखर सम्मेलन में कतर के शासक से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दुबई में सीओपी28 शिखर सम्मेलन के इतर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से मुलाकात की। उन्होंने द्विपक्षीय साझेदारी और तेल समृद्ध देश में भारतीय समुदाय के कल्याण पर चर्चा की।
नयी दिल्ली, 2 दिसंबर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दुबई में सीओपी28 शिखर सम्मेलन के इतर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से मुलाकात की. उन्होंने द्विपक्षीय साझेदारी और तेल समृद्ध देश में भारतीय समुदाय के कल्याण पर चर्चा की. यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण थी क्योंकि 26 अक्टूबर को भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को कतर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी और ऐसा बताया जाता है कि भारत सरकार ने सजा के खिलाफ अपील दायर की है.
मोदी ने शनिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कल दुबई में सीओपी28 शिखर सम्मेलन के इतर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद से मिलने का अवसर मिला.’’ उन्होंने कहा, ‘‘द्विपक्षीय साझेदारी की संभावना और कतर में भारतीय समुदाय के कल्याण को लेकर हमारी अच्छी बातचीत हुई.’’
निजी कंपनी अल दाहरा में काम करने वाले भारतीय नागरिकों को जासूसी के एक कथित मामले में पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में न तो कतर के अधिकारियों और न ही भारत ने भारतीय नागरिकों के खिलाफ आरोपों को सार्वजनिक किया. भारत ने कतर की अदालत के फैसले को बहुत चौंकाने वाला बताया था और मामले में सभी कानूनी विकल्प तलाशने की बात कही थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)