रांची, 24 सितंबर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘परिवर्तन यात्रा’ के समापन पर दो अक्टूबर को झारखंड का दौरा कर सकते हैं।
झारखंड में भाजपा के चुनाव सह-प्रभारी शर्मा ने कहा कि पार्टी जल्द ही 150 सूत्री घोषणापत्र जारी करेगी, जिसमें राज्य में महिलाओं के लिए ‘गोगो दीदी’ (मां-बहन) योजना पर मुख्य ध्यान दिया जाएगा। शर्मा ने दावा किया कि यह योजना झारखंड मुक्त मोर्चा (झामुमो) नीत सरकार की झारखंड मुख्यमंत्री मैया योजना (जेएमएमएसवाई) से बेहतर होगी।
इस योजना के तहत सरकार महिला लाभार्थी को 1,000 रुपये मासिक प्रदान करती है।
शर्मा ने यहां भाजपा के राज्य मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की दो अक्टूबर को गांधी जयंती और ‘परिवर्तन यात्रा’ के समापन के अवसर पर झारखंड में आने की संभावना है।’’
साहिबगंज जिले से 20 सितंबर को शुरू हुई यह रैली रांची में समाप्त होगी।
शर्मा ने कहा, ‘‘ विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र झारखंड में तीन चरणों में जारी किया जाएगा। सबसे पहले हम दस्तावेज के पांच मुख्य बिंदु जारी करेंगे, फिर झारखंड के निर्माण के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 25 बिंदु और अंत में आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 150-बिंदुओं वाला घोषणापत्र जारी करेंगे।’’
झारखंड में सीट बंटवारे के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘‘आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू)से बातचीत हो चुकी है। मुझे लगता है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते तक सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।’’
उन्होंने दावा किया कि झारखंड की जनता ने झामुमो नीत मौजूदा गठबंधन सरकार को सत्ता से हटाने और राज्य में अगली सरकार बनाने के लिए भाजपा को समर्थन देने का फैसला कर लिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)