नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक शुरू हो चुकी हैं. जिसमें कोविड-19 के हालात और लॉकडाउन को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा हो रही हो. कोरोना संकट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पांचवीं बार मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. सरकार में मौजूद सूत्रों ने बताया कि बैठक में आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने और कोविड-19 के ‘रेड जोन’ को ‘ऑरेंज जोन’ या ‘ग्रीन जोन’ में तब्दील करने की कोशिशें बढ़ाने पर बल दिया जाएगा. पीएम मोदी से बातचीत के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री भी अपने राज्य में कोरोना वायरस के हालात की जानकारी दे रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं कि लॉकडाउन बढ़ाना है ना नहीं इस पर भी बात होने वाली है.
बैठक में भाग लेने वाले सभी मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्य के कोरोना के हालात को लेकर पीएम मोदी के समक्ष अपनी बात रख रहे हैं. प्रधानमंत्री द्वारा मुख्यमंत्रियों के साथ पिछली बार 27 अप्रैल को बातचीत किये जाने के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है, जो 28,000 के आंकड़े से बढ़ कर करीब 63,000 पर पहुंच गई है. यह भी पढ़े: NAM सम्मेलन में बोले पीएम मोदी- कोरोना महामारी के बीच कुछ लोग आतंकवाद का वायरस फैलाने में व्यस्त
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से बात करते हुए पीएम मोदी:
CM Bhupesh Baghel took part in Prime Minister Narendra Modi's video conference meeting with Chief Ministers over #COVID19: Chhattisgarh Chief Minister's Office pic.twitter.com/vF9YFZAyv9
— ANI (@ANI) May 11, 2020
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात करते हुए पीएम मोदी:
Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan takes part in the Chief Ministers' video conference meeting over #COVID19 under the chairmanship of Prime Minister Narendra Modi: Madhya Pradesh CM's office pic.twitter.com/aoGmmwQrQm
— ANI (@ANI) May 11, 2020
सीएम ममता बनर्जी से बात करते हुए पीएम मोदी:
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee takes part in the video conference with Chief Ministers over #COVID19 under the Chairmanship of Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/jQpUngWzQe
— ANI (@ANI) May 11, 2020
दो चरणों में बैठक
पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ यह बैठक 2 चरणों में है. एक ब्रेक के बाद शाम 6 बजे से दूसरा चरण शुरू होगा. जाहिर है, यह मंथन लंबा चलेगा यानी 3-4 घंटे तक मैराथन बैठक हो सकती है.
बता दें कि इसके पहले पीएम मोदी के साथ हुई बैठक के बाद केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि और दो हफ्तों के लिये 17 मई तक बढ़ा दी थी. हालांकि, आर्थिक गतिविधियों और लोगों की आवाजाही में कुछ छूट दी गई थी. राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 24 मार्च से लागू है.
बता दें कि देश में लॉकडाउन घोषित होने के बाद भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजे आंकड़ो के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 67152 हो गई है. जिसमें से 44029 एक्टिव केस हैं. वहीं 20917 केस ऐसे हैं जो ठीक हो चुके हैं. आंकड़ो के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस से देश में 2206 लोगों की मौत हुई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)