प्रधानमंत्री मोदी और इजराइली प्रधानमंत्री बेनेट अगले सप्ताह ग्लासगो में मुलाकात करेंगे

इजराइली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट अगले सप्ताह ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन से अलग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पीएम मोदी (Photo Credits ANI)

यरूशलम,29 अक्टूबर : इजराइली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट अगले सप्ताह ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन से अलग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां शुक्रवार को यह जानकारी दी.

इजराइली प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार ने बताया कि बेनेट, प्रधानमंत्री मोदी सहित विश्व के कई नेताओं से मिलेंगे.

मोदी और बेनेट की मुलाकात, विदेश मंत्री एस जयशंकर के पिछले सप्ताह इजराइल यात्रा के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री की ओर से इजराइली प्रधानमंत्री को भारत की यात्रा का न्योता दिये जाने के बाद होने वाली है. स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक बेनेट के अगले साल भारत की यात्रा करने की संभावना है. यह भी पढ़ें : Uttarakhand: डुंग्री गांव से दो शव मिले, आपदा में मरने वालों की संख्या पहुंची 79

संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान बेनेट के ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों, आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, इतालवी प्रधानमंत्री मारियो द्राघी, नाटो महासचिव जेंस स्टोल्टेनबर्ग तथा अन्य से मुलाकात करने की संभावना है.

Share Now

\