हैदराबाद, 10 मई : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर शुक्रवार को निशाना साधा और कहा कि मोदी और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी अमित शाह लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के बाद से ‘‘चिंतित’’ हैं और उन्होंने कांग्रेस पार्टी को गालियां देनी शुरू कर दी हैं.
खरगे ने यहां संवाददाताओं से भाजपा नेताओं के संदर्भ में कहा कि ‘‘विकास’’ के नाम पर वोट मांगने के बजाए वे कांग्रेस के नेताओं को गालियां दे रहे हैं और उसके (कांग्रेस) नेताओं के भाषणों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. उन्होंने भाजपा पर हमला तेज करते हुए कहा,‘‘अगर कांग्रेस को ‘अडानी और अंबानी’ से भारी मात्रा में पैसा मिल रहा है तो प्रधानमंत्री मोदी क्या कर रहे हैं?’’ यह भी पढ़ें : Sex Video Scandal: सिद्दारमैया ने कहा, एसआईटी जांच में डिप्टी सीएम या मेरी कोई भूमिका नहीं
खरगे ने कहा, ‘‘ तीन चरण के मतदान के बाद मोदी और शाह चिंतित हो गए हैं. उन्होंने अपने घोषणापत्र के बारे में बात करना बंद कर दिया और केवल कांग्रेस को गाली दे रहे हैं.’’ खरगे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को ‘एम’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्दों- मंगलसूत्र, मटन और मुगलों से बहुत प्यार है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी प्रधानमंत्री के लिए बचकानी का इस्तेमाल करना अच्छा नहीं है.