Yogi Adityanath Birthday: प्रधानमंत्री मोदी ने दी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके 52वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।
लखनऊ, 5 जून : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके 52वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में आदित्यनाथ के दीर्घायु होने और स्वस्थ जीवन की कामना की है. प्रधानमंत्री ने लिखा, ''उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. वह उत्तर प्रदेश की प्रगति और गरीबों तथा वंचितों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं. मैं उनके आने वाले समय में दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.''
मुख्यमंत्री ने इन शुभकामनाओं के लिये प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, ''आपकी आत्मीय एवं ऊर्जावान शुभकामनाएं मेरे लिए अथाह प्रेरणा का स्रोत हैं. आपके यशस्वी मार्गदर्शन में विरासत और विकास को संजोए 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश' की संकल्पना साकार हो रही है. शुभेच्छाओं हेतु हार्दिक आभार.'' यह भी पढ़ें : केरल में एलडीएफ को एक प्रतिशत मतों का नुकसान, कांग्रेस नीत यूडीएफ के वोट पांच प्रतिशत कम हुए: माकपा
आदित्यनाथ के जन्मदिन पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, किरण रीजीजू और साध्वी निरंजन ज्योति सहित विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने भी शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने भी सभी की शुभेच्छाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है.