नयी दिल्ली, चार सितंबर वाहन कलपुर्जा विनिर्माता क्रॉस लिमिटेड के 500 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 228-240 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है।
कंपनी ने बुधवार को कहा कि नौ सितंबर को खुलने वाला उसका सार्वजनिक निर्गम 11 सितंबर को बंद होगा जबकि प्रमुख (एंकर) निवेशक छह सितंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।
जमशेदपुर स्थित कंपनी के इस आईपीओ में 250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तकों की तरफ से 250 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश का मेल शामिल है।
कंपनी आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल मशीनरी और उपकरणों की खरीद, कर्ज भुगतान और कार्यशील पूंजी जरूरतों के लिए करेगी। इसके अलावा, एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च किया जाएगा।
वर्ष 1991 में स्थापित क्रॉस लिमिटेड विविध कारोबारों में सक्रिय है। यह ट्रेलर एक्सल और सस्पेंशन असेंबली बनाने के अलावा मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों और कृषि उपकरणों के लिए जाली और सटीक मशीनीकृत सुरक्षा उपकरणों का कारोबार करती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)