ताजा खबरें | आतंकवादी संगठनों पर पाबंदी लगाने के खिलाफ थी सपा की पिछली सरकार : मोदी

बहराइच (उप्र), 22 फरवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी (सपा) को एक बार फिर घेरते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि पिछली सपा सरकार आतंकवादी संगठनों पर पाबंदी लगाने के खिलाफ थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने बहराइच के पयागपुर इलाके में आयोजित एक चुनावी जनसभा में सपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘बहराइच की यह धरती हमेशा से आक्रमणकारियों के मंसूबों को ध्वस्त करती रही है। देश के खिलाफ जाने वालों को यहां की मिट्टी माफ नहीं करती लेकिन इसी मिट्टी ने देखा है कि कैसे इन घोर परिवारवादियो ने आतंकवादी हमला करने वालों पर अपना प्यार उड़ेला।’’

उन्होंने पूर्ववर्ती सपा सरकार पर आरोप लगाया कि जिन लोगों पर उत्तर प्रदेश में कई बम धमाके करने का आरोप था, ये लोग उन आतंकवादियों को जेल से रिहा करने तक का निर्णय कर बैठे थे। उन्होंने कहा, ‘‘यह उन पर मुकदमा नहीं चलाना चाहते थे। सपा की सरकार आतंकवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने तक के खिलाफ थी। इसलिए मैं कहता हूं जो लोग देश की नहीं सोच सकते वे उत्तर प्रदेश का कभी भला नहीं कर सकते।’’

मोदी ने आरोप लगाया, ‘‘पिछले शुक्रवार को अहमदाबाद की एक अदालत ने 2008 में हुए बम धमाकों के मामले में अनेक लोगों को फांसी की सजा सुनाई। मुझे बताइए न्यायालय ने सही काम किया कि नहीं। हमें न्यायालय का सम्मान करना चाहिए कि नहीं लेकिन ये लोग चुप बैठे हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि अब सारा खेल जनता के सामने खुल चुका है। कौन किसकी मदद कर रहा था, यह अब उत्तर प्रदेश का बच्चा-बच्चा जान गया है।’’

उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के लोग 2022 में भी भाजपा को चुनाव जिताने जा रहे हैं और राज्य में भाजपा जीत का चौका लगाने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि 2014, 2017 और 2019 के बाद अब 2022 में भी भाजपा जीतने जा रही है क्योंकि राज्य के लोग घोर परिवारवादियों को हराने का फैसला कर चुके हैं।

मोदी ने आरोप लगाया कि परिवारवादी लोग अगर सत्ता में आए तो वह भाजपा द्वारा गरीबों, पिछड़ों और वंचितों के लिए शुरू की गई तमाम योजनाओं को बदले की भावना से बंद कर देंगे इसलिए इन्हें सत्ता में नहीं आने देना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)